करनाल: निलोखेड़ी स्तिथ महर्षि दयानंद आर्य कन्या गुरूकुल विधालय अंजनथली में 12वीं कक्षा आर्टस की छात्रा नवजोत कौर ने वेटलिफटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता तेलांगाना के हैदराबाद में एस.जी.एफ.आई. के बैनर तले हुई। पदक जीतने पर गुरूकुल में सोहलो गांव की पंचायत द्वारा सरपंच सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरूकुल के पदाधिकारी और नवजोत के माता-पिता भी मौजूद थे। प्रबंधक समिति द्वारा नवजोत की कोच उर्मिल को भी शाल व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ज़िला स्तर पर आए बच्चों को सिल्वर पदक को 3100 तथा कांस्य पदक विजेता को 2100 देकर सम्मानित किया गया।
सोहलो गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवजोत ने प्रदेशभर में विधालय का नाम रोशन किया है। वह सदा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम विधालय के माध्यम से हरियाणा सरकार से मांग करेंगे कि वह हर तरह की सहायता उपलब्ध कराए ताकि नवजोत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करे। उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। नवजोत के माता-पिता ने प्रधानाचार्य व कोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी बदौलत ही उन्हें यह मान प्राप्त हुआ है। प्रधानाचार्य सविता मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के कारण छात्राएँ खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के 35 बच्चे वेटलिफटिंग में हैदराबाद गए थे। उनमें नवजोत कौर ने 75 किलो कैटेगरी में पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि पी.टी.आई. उर्मिल के मार्गदर्शन में छात्राओं ने अब तक ज़िला स्तर पर 17 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 कांस्य, राज्यस्तर पर 4 गोल्ड, 3 सिलवर, 3 कांस्य और नैशनल लेवल पर 1 कांस्य जीत चुके हैं।