हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां होंगी। सरकारी के साथ ही ऐडिड व निजी स्कूलों को भी छुट्टियां करनी होंगी।
सहायता प्राप्त व निजी स्कूल मनमानी नहीं कर पाएंगे। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रतन ने बताया कि सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होगा। सभी डीसी, जिला शिक्षा एवं मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेशों की कड़ाई से पालन कराने केनिर्देश दिए गए हैं। हरियाणा स्टेट कमीशन फार प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के चेयरपर्सन को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश छात्रों का अधिकार है।
कोई भी निजी या ऐडिड स्कूल इसे लेकर मनमर्जी नहीं कर सकता। इन दिनों सर्दी का प्रकोप सामान्य से अधिक रहता है, इसलिए अवकाश करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद में अधिक ठंड पड़ने पर अल्प अवधि के लिए अवकाश का निर्णय डीसी पर रहता है।