करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल द्वारा सिविल अस्पताल, करनाल के सौजन्य से जिला कारागार, करनाल मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जसबीर ने बताया कि चन्द्रशेखर, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल के मार्गदर्षन मे इन कार्यक्रमों का आयोजन जिला करनाल के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
जसबीर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर मे जिला कारागार, करनाल मे रह रहे कैदियों व स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमे डॉ. प्रिया, मैडिसन विशेषज्ञ, डॉ. घनश्याम जयवर्दन, आंख-कान-गला विशेषज्ञ, डॉ. कर्मबीर, जनरल सर्जन, डॉ. मोहिनी, महिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नितिका, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. कार्तिक दुआ, हडडी रोग विशेषज्ञ द्वारा जिला कारागार मे बंद बंदियों व स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की गई और जरूरतमंद बंदियों को दवाई भी प्रदान की।
इसके अलावा जसबीर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल ने बताया कि जिला कारागार, करनाल मे पहले व तीसरे बुधवार को लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।
उन्होने यह भी बताया कि दिनांक 9 सितम्बर 2023 को जिला न्यायालय, करनाल व सब डिवीजन इन्द्री और असंध की अदालतो मे नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुकदमा रखकर कोई भी व्यक्ति अपने मुकदमे का निपटारा आपसी रजामंदी से कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं.-1844.2266138 पर संपर्क किया जा सकता है।