December 23, 2024
bank of baroda

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  बैंक ऑफ बड़ौदा चंडीगढ़ अंचल के अंतर्गत कुल 07 क्षेत्र आते हैं और हमारा अंचल लद्दाख से लेकर कुंडली बॉर्डर तक 3 केंद्र शासित प्रदेश- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा चंडीगढ़ और 03 राज्यों- हरियाणा, पंजाब तथा हिमाचल के लोगों को बैंकिंग सेवाएँ प्रधान करता है। जिसमे से करनाल क्षेत्र विस्तृत क्षेत्रों में से एक है।

करनाल क्षेत्र की स्थापना 01 अप्रैल 2015 को हुई थी। वर्तमान में करनाल क्षेत्र के अंतर्गत कुल 58 शाखाएँ हैं जिनमे से 30 शहरी, 13 अर्द्ध शहरी तथा 15 ग्रामीण शाखाएँ हैं। ये 58 शाखाएँ हरियाणा के 07 जिलों में स्थित हैं जिनका विवरण इस प्रकार है: सोनीपत में – 12 शाखाएँ, अम्बाला में – 11 शाखाएँ, करनाल में– 10 शाखाएँ, पानीपत में – 9 शाखाएँ, यमुनानगर में– 7 शाखाएँ, कुरुक्षेत्र में– 6 शाखाएँ, कैथल में – 3 शाखाएँ।

शाखाओं के अतिरिक्त विस्तारित अंग/ Extended Arms:- इस प्रकार हैं: 1. करेंसी चेस्ट/ Currency Chest – करनाल, 2. विशेषीकृत बंधक स्टोर/ SMS (एस.एम.एस) 3. लघु और मध्यम उद्यम ऋण फैक्टरी/ SMELF (एस.एम.ई.एल.एफ.)करनाल क्षेत्र से लगभग 10 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं।करनाल क्षेत्र का वर्तमान में कुल व्यवसाय रु.7000/- करोड़ है।

हमारा बैंक ग्राहकों को विभिन्न सेवाएँ प्रदान करता है जिनमे से कुछ का उल्लेख यहाँ है: हमारे बैंक में MSME ऋण न्यूनतम ब्याज दर 8.40% से शुरू है। MSME के अंतर्गत हमारा बैंक सप्लाई चैन फ़ाइनैन्स, कमर्शियल व्हिकल, कमर्शियल उपकरण हेतु भी ऋण उपलब्ध करवाता है। हमारा बैंक फूड एंड एग्रो योजना के तहत आने वाली फर्म को न्यूनतम ब्याज दर 8.50% से ऋण उपलब्ध करवाता है।

गृह ऋण के अंतर्गत हमारे बैंक की “बड़ौदा एडवांटेज योजना” के अनुसार यदि ग्राहक अपने बचत खाते में पैसा रखता है तो ग्राहक को उतने ही पैसे पर गृह ऋण का ब्याज नहीं लगता।बैंक ऑफ बड़ौदा भारत सरकार का उपक्रम है। भारत सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ बैंक द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।आ

र्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु भारत सरकार द्वारा जारी PM स्वानिधि योजना के अंतर्गत हमारे करनाल क्षेत्र ने इस वीत्तीय वर्ष में अभी तक 1500 से अधिक लोगों को ऋण वितरित किए गए हैं।नई अनाज मंडी शाखा जोकि अपने नए परिसर नमस्ते चौक करनाल में स्थानांतरित हुई है जिसका आज उद्दघाटन है।

इस शाखा के परिसर बदलने से आम लोगों को ये फायदे होंगे कि : पूर्व में यह शाखा नई अनाज मंडी में स्थित थी जहां लोगों को पहुँचने में कठिनाई होती थी किन्तु अब शाखा नमस्ते चौक मेन रोड पर आने के कारण लोगों को शाखा में पहुँचने में अत्यंत आसानी होगी और आस-पास के विभिन्न सेक्टर के लोग भी आसानी से शाखा से जुड़कर बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। ग्राहकों हेतु बैंक की अनेकों योजनाएँ तथा उत्पादों की जानकारी बैंक की वेबसाइट www.bankofbaroda.com पर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.