करनाल/भव्या नारंग: गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की एनसीसी विंग द्वारा कॉलेज में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के महासचिव सरदारनी जसप्रीत कौर विर्क ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस बारे में जानकारी देते हुए कालेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. देवी भूषण ने बताया कि 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन के निर्देशानुसार इस वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति की महासचिव सरदारनी जसप्रीत कौर विर्क रही।
डा. देवी भूषण ने बताया कि विद्यार्थियों ने अमलतास, गुलमोहर, इमली, अर्जुन, बेलपत्थर, पापड़ी, आम, जामुन, बरगद, नीम, पीपल आदि के पौधे लगाए एवं विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए ताकि विद्यार्थी अपने अपने गांव के क्षेत्र में पौधे लगा सकें। कालेज के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह ने भी पौधारोपण किया और एनसीसी कैडेट की हौसला अफजाई की। 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल नरेश आर्य, एडम आफिसर कर्नल निकसन हर्नल एवं कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने प्राचार्य एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। भारत विकास परिषद सूरज शाखा की प्रधान डा. नीना अरोड़ा के नेतृत्व में भी कॉलेज में पौधरोपण किया गया जिसमें एसडी अरोड़ा, स्वर्णलता काठपाल, प्रीति कुकरेजा व डा. कृष्ण अरोड़ा ने भी पौधे लगाए।