करनाल/भव्या नारंग: विमुक्त एवं घुमंतु समाज को हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए 23 व 24 अगस्त को चांद सराय, डेहा बस्ती, करनाल की धानक चैपाल में दो दिवसीय कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी कृष्णा भारद्वाज ने दी।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से घुमंतु जाति से संबंधित परिवारों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे और इनके लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी । सरकार की योजनाओं के लिए पात्र परिवारों के आवेदन करवाने भी सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि 23 व 24 अगस्त को आयोजित होने वाले शिविर में समाज के सभी वर्गों को कल्याण विभाग की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए पात्र परिवारों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें।