विर्क अस्पताल में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डायलिसिस मशीन भेंट की गई है। सोमवार को इसका उदघाटन सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एसपी सिंह ओबराय व आईजी ट्रैफिक संजय कुमार शर्मा ने संयुक्त तौर पर किया। इससे पहले ट्रस्ट की ओर से अस्पताल में दो डायलिसिस मशीनें लगवाई गई थी। मरीजों की बढ़ती संख्या और लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध करवाने की नेक सोच के साथ तीसरी मशीन लगवाई गई। इस मौके पर डा. एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि देश में अब तक 110 डायलिसिस मशीनें अलग-अलग अस्पतालों में लगवाई गई है। सरबत दा भला ट्रस्ट का प्रयास है कि लोगों की हर संभव मदद की जाए।
विर्क अस्पताल में लगवाई गई डायलिसिस मशीन से इलाज कवाने के लिए आने वाले व्यक्ति को मात्र 750 रुपए देने होंगे, जबकि वास्तव में इसका खर्च 2500 से 3000 रुपए तक का होता है। अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति एक रुपया भी खर्च नहीं कर सकता तो ट्रस्ट की ओर से खर्च वहन किया जाता है। उदघाटन अवसर पर आईजी संजय कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में रहते हुए हमारा फर्ज बनता है कि जरूरतमंदों और वंचितों की मदद करे। खासकर सस्ता इलाज उपलब्ध करवाना वर्तमान में बड़ा नेक कार्य है। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने सराहनीय पहल की है। विर्क अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क ने मशीन लगवाने पर डा. एसपी सिंह ओबराय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक अशोक भारद्वाज, विर्क अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क, किरण मान, कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ व प्रवेश गाबा
मौजूद रहे।