सरकार की वादाखिलाफी के कारण फुटपाथ पर बैठने को मजबूर हुए अतिथि अध्यापकों को कम्पयूटर लैब अटेंडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कम्पयूटर टीचर वैलफेयर एसोसिएशन व कच्चा कर्मचारी संघ का भी समर्थन मिल गया है। मंगलवार को कम्पयूटर लैब अटेंडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सुरेंद्र प्योंत, महासचिव सुनील राणा, अजैब सिंह, अनुबंधित बिजली विभाग से दिनेश वशिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, कम्पयूटर टीचर वैलफेयर एसोसिएशन से बलराम धीमान तथा कच्चा कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शास्त्री अतिथि अध्यापकों से मिलने पहुंचे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों के साथ अन्याय किया है।
शिक्षकों का अपमान किया गया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 49वें दिन घरौंडा ब्लाक से अमरनाथ की अध्यक्षता में जयप्रकाश, इंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार, लाभ सिंह राणा धरने पर बैठे। इस मौके पर जिला प्रधान राज कुमार ने कहा कि अध्यापकों ने ठान ली है कि वह नियमित होने तक धरना जारी रखेंगे। किसी भी सूरत में वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। जब तक सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया जाएगा अध्यापक संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कोर्ट का बहाना बनाकर अतिथि अध्यापकों का रोजगार छीन रही है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया समान काम समान वेतन के आदेश की अवमानना कर रही है। सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को तुरंत प्रभाव से हरियाणा प्रदेश में पिछले 12 साल से कार्यरत 15000 अतिथि अध्यापकों पर तुरन्त प्रभाव से लागू करे। इस अवसर पर देवेंद्र सीवन ब्लाक प्रधान, गुलशन चुघ, कैथल जिला प्रधान सुभाष रविश, जगदीश, रामकुमार, कुलदीप संधु मंडल प्रधान, पूर्व जिला प्रधान नरेंद्र संधु, सुरेंद्र सहगल, सुमन पडवाला, कृष्ण व बलवान सूभरी मौजूद रहे।