सिख समाज जागरूक मिशन हरियाणा की बैठक गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में हुई। अध्यक्षता प्रदेश प्रधान सोहन सिंह विर्क ने की। विर्क ने कहा कि मिशन का उद्देश्य हरियाणा के सिख समाज को सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक तौर पर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों से पंजाब के बादलों ने हरियाणा के सिख समाज को बंदी बना कर रखा हुआ है। धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। हरियाणा के गुरुद्वारों का पैसा राजनीति पर खर्च किया जा रहा है। हरियाणा के सिख समाज के हित में अब तक कोई काम नहीं हुआ।
यहां के लोगों को केवल हुकम ही सुनाया जाता है। हरियाणा के समाज की कोई अपील-दलील नहीं सुनी जाती। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था से छुटकारा पाने के लिए सिख समाज को जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा में जागरूक कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा गुुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जागरूक मिशन अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा और गुरुद्वारों की सेवा संभाल करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने सिख समाज से अपील करते हुए कहा कि कुरीतियों व बुराइयों को छोडऩे के साथ-साथ इस महा बुराई
को भी छोडऩे का संकल्प लें ताकि एक नई सोच व नए अंदाज में आगे बढ़ सकें। विर्क ने कहा कि जागरूक मिशन एक गैर राजनीतिक संस्था है जो हरियाणा में धर्म की शिक्षा का प्रचार व प्रसार करते हुए समाज के लोगों को भी साथ जोडऩे का हर संभव प्रयास करेगा। इस अवसर पर उपप्रधान महिंद्र सिंह, प्रदेश सचिव दलीप सिंह, कोषाध्यक्ष गुरमुख सिंह, रतन सिंह प्रदेश सचिव व मेजर सिंह प्रदेश सचिव मौजूद रहे।