November 22, 2024

हिसार से युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेश में चिंतन बैठक बुलाकर हरियाणा की जनता का मजाक उड़ाया है। मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी वहां मौज मस्ती करने गए हैं। अगर इन लोगों को हरियाणा की जनता की चिंता होती तो प्रदेश के किसी शहर या गांव में बैठक कर चिंतन करते और लोगों को राहत पहुंचाने का कोई रास्ता ढूंढते। बैठक में रागिनियां गाकर कौन सा चिंतन किया गया होगा इसे भली भांति समझा जा सकता है। दुष्यंत चौटाला रविवार को इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा गाय और मंदिर के नाम पर राजनीति की है, लेकिन सत्ता में आते ही ये लोग भगवान और गाय दोनों को भूल जाते हैं। हरियाणा में गायों की दुर्दशा हो रही है।

अव्यवस्था के कारण सैकड़ों गाय और नंदी की मौत हो चुकी है। सीएम सिटी में गायों की हालत और बदत्तर होती जा रही है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर भाजपा वास्तव में गाय की हितेषी है तो मुख्यमंत्री को चाहिए वह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के घर एक गाय बंधवा दे और कार्यकर्ता उसकी सेवा करें। सांसद ने प्रदेश में बेटियों पर हो अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार क्राइम को रोकने के लिए चिंतन करे। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संसद में पांच दिन ट्रैक्टर से जाएंगे। इसके लिए उन्होंने परमिशन ले ली है। उन्होंने कहा कि सरकार ट्रैक्टर पर लगाए गए टोल के निर्णय को जल्द वापस ले। एक सवाल के जवाब में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी के साथ धोखा करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में इनेलो में वापस नहीं लिया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में सांसद ने यह भी कहा कि वर्ष 2019 तक तीसरे मोर्चे का गठन जरूर होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक मामूराम, नरेंद्र सांगवान, जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़, ओमप्रकाश सलूजा, जयपाल पूनिया, रमेश खटक, धर्मवीर पाढा, फूल सिंह मंजूरा, प्रेम शाहपुर, रमेश सिद्धपुर, विनोद रायपुर, जेपी दूहन, जयप्रकाश कांबोज, मदन मोहन चौधरी जगरूप संधु व अमन शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.