करनाल: हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 1957 के हिन्दी आन्दोलन में भाग लेने वाले सत्याग्रहियों को सम्मान देने के लिए विशेष योजना बनाई है, इस योजना के तहत ऐसे सत्याग्रही जो हिन्दी आन्दोलन में जेलों में गए, उनसे आवेदन मांगे गए। जिसके तहत प्रदेश के 194 सत्याग्रहियों का आवेदन के माध्यम से चयन किया गया। सरकार की योजना के अनुसार हिन्दी आन्दोलन के सत्याग्रहियों को प्रतिमास 10 हजार रुपये पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा जिला के सत्याग्रहियों को सम्मानित किया जाए। वीरवार को घरौंडा वासी विद्याभानू को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने एक शाल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त अन्य 9 सत्याग्रहियों को गत माह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया गया था।