करनाल: गांव सालवन स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला-2 में आयोजित तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय कब-बुलबुल तृतीय चरण और स्वर्ण पंख शिविर का समापन हर्षोल्लास से हुआ। शिविर की विभिन्न अनुशासन, ड्रैस, डांस, कब व बुलबुल गेम आदि गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करके राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंगाटेहड़ी की टीम ने ओवरऑल ट्राफी जीती। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर ने मास्टर राज कुमार जांगड़ा के नेतृत्व में प्रीति, मीना, अंजलि, रूखसाना, नैंसी, स्वीटी, पायल, कुसुम, प्रियंका, उज्ज्वल, रूपांशी, लक्की, लवेश, मोहित, अनिकेत, दीपक व रवि को ट्राफी देकर सम्मानित किया। शिविर में 22 विद्यालयों के 325 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
समापन समारोह में गंगाटेहड़ी की सजी-धजी छात्राओं ने “मेरा 52 गज का घाघरा” लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सरोज बाला गुर ने शिविर की गतिविधियों का निरीक्षण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि स्काउट अनुशासन का दूसरा नाम है। स्काउट एवं कब-बुलबुल की गतिविधियों का सभी स्कूलों में संचालन किया जाना चाहिए। समारोह का संचालन डीओसी कब अनिल सैनी व डीओसी स्काउट सियाराम ने किया। इस मौके पर हंसराज, सुभाष चन्द्र, जयपाल लाठर, जगदीश मलिक, श्रवण कुमार, सुभाष, सतबीर, राजपति, सुनील व कुलदीप सहित अनेक कब मास्टर मौजूद रहे।