करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना कुंजपुरा, थाना असंध व थाना सेक्टर 32/33 की टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के चोरी के मामलों में तीन विभिन्न आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
कल दिनांक 5 जून को हेड कांस्टेबल राजेंद्र थाना कुंजपुरा की अध्यक्षता में टीम द्वारा *आरोपी रवि पुत्र जय सिंह वासी गांव कलवेहरी जिला करनाल* को गिरफ्तार किया गया। *आरोपी के कब्जे से एक चोरीशुदा वाटर पंप बरामद किया गया।* पी/एसआई संदीप कुमार थाना असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा *आरोपी पारस पुत्र सुरेश वासी वार्ड नंबर 6 असंध* को असंध से गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा नगदी बरामद की गई।
वहीं *तीसरे आरोपी मनोज कुमार उर्फ मन्नी पुत्र धीरज वासी नासिक गुजरात* को हेड कांस्टेबल रंजीत थाना सेक्टर 32/33 की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर करनाल से गिरफ्तार किया गया। *आरोपी के कब्जे से वारदात में चोरीशुदा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।*
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रवि ने दिनांक 4 जून 2023 की रात को शिकायतकर्ता जय दलाल वासी गांव कलवेहरी के घर में से उसकी पानी की मोटर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पारस ने दिनांक 26 मई 2023 को सुबह के समय बालाजी मंदिर असंध के दानपात्र को तोड़कर उसमें से नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके अलावा तीसरे आरोपी मनोज कुमार ने दिनांक 2 जून 2023 की रात को शिकायतकर्ता राम लगन पासवान वासी विकास नगर कॉलोनी करनाल के घर में से मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन वारदातों के संबंध में आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में चोरी करने के मामले दर्ज किए गए।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पारस आदतन अपराधी है और नशा करने का आदी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना असंध में शस्त्र अधिनियम, चोरी करने व भगोड़ा घोषित होने के छह मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर चल रहा था। आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।