करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना मधुबन की टीम द्वारा गन्ने काटने की कटर व डंडों के साथ अपने पिता की हत्या करने के मामले में एक आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है। कल दिनांक 5 जून 2023 को शाम के समय थाना प्रबंधक मधुबन निरीक्षक तरसेम सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से *आरोपी गुरमीत वासी मंगलौरा जिला करनाल* को मंगलौरा से गिरफ्तार किया गया।
*इस मामले में प्रयुक्त गन्ना काटने के कटर को पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है।* आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने पिता द्वारा लगातार नशा करने, घरेलू झगड़ा करने व अपने जमीन के कागजात, जेवरात, नगदी व अन्य सामान को अपनी बहन के पास रखने की वजह से गुस्से के कारण अपने पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
इस वारदात के संबंध में मृतक राममेहर की पत्नी इंद्रो देवी ने दिनांक 4 जून 2023 को थाना मधुबन में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका पति विभिन्न प्रकार के नशा करने का आदी था। जिसके कारण घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा रहता था। नशा करने के कारण मृतक ने अपनी जमीन के कागजात, गहने व नगदी आदि को अपने बहन के पास रख दिया था।
जिसके कारण रंजिशन गुरमीत व उसके छोटे भाई ने मिलकर गन्ने काटने के कटर से चोट मारकर व लाठी-डंडों से मारपीट आई करके अपने पिता राममेहर की हत्या कर दी। इस संबंध में शिकायतकर्ता इंद्रो देवी के बयान पर उसके दोनों लड़कों के खिलाफ नामजद थाना मधुबन में धारा 302 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी प्रभावी तौर पर जांच जारी है।