करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद-फरोख्त पर पर अंकुश लगाते हुए व नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करते हुए एक और कदम बढ़ाते हुए स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
कल दिनांक 5 जून 2023 को शाम के समय एएसआई नरेंद्र कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु सफीदो रोड असंध पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि राजीव कुमार वासी गांव दनौली, नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है और वह इस समय दनौली बस अड्डे के थोड़ी पास स्मैक लिए हुए किसी के इंतजार में खड़ा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और *मौके से राजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र बलवान सिंह वासी गांव दनौली जिला करनाल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पहने हुए लोयर की जेब से एक पॉलिथीन में से 23 ग्राम 15 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई सतीश कुमार स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह सस्ते दाम पर स्मैक खरीद कर महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाने के लालच में उपरोक्त स्मैक को राजस्थान की एक जगह से एक व्यक्ति से करीब पचास हजार रुपए में खरीद कर लाया था।
आरोपी को आज पेश अदालत करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी जिस व्यक्ति से समय खरीद कर लाया था, उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।