करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा की आपदा प्रबंधन टीम ने बाढ़, भूकंप व जहरीली गैस के रिसाव जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए करनाल पुलिस के होमगार्ड के जवानों व नेशनल कैडेट कोर के विद्यार्थियों को करनाल पुलिस लाईन में एक सेमिनार आयोजित करके हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि इस प्रकार की आपातकालीन स्थिति आने पर लोगों को किस प्रकार बचाया जा सकता है और किस प्रकार जनहानि को होने से रोका जा सके। आपदा प्रबंधन टीम ने भूकंप, बाढ़ एवं जहरीली गैस के रिसाव से बचाव करने गए अति महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
इसके अलावा बाढ़ आने पर बचाव के लिए घरेलू उपकरण से बचाव कैसे करना है, इस बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पुलिस के 44 होमगार्ड के जवानों, 18 नेशनल कैडेट कोर के विद्यार्थी, राज्य आपदा प्रबंधन टीम से सब इंस्पेक्टर राजेश नैन, एएसआई नरेंद्र कुंडू, एसआई गुरप्रीत व हेड कांस्टेबल नरेश कुमार मौजूद रहे।