करनाल/कीर्ति कथूरिया : नगराधीश एवं एसडीएम करनाल (प्रभार)अमन कुमार के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स द्वारा करनाल के कर्ण विहार, राजीव पुरम में बाल मजदूरी को रोकने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें 18 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों से बाल मजदूरी के रूप में जैसे घरों, ढाबों, करियाणा स्टोर, आटो रिपेयर दुकान, मिठाई दूकान, संस्थानों इत्यादी में काम करवाना गैर कानूनी है और जो परिवार या दुकानदार, संस्थान मालिक को सजा व जुर्माने का प्रावधान है।
टीम द्वारा करियाणा की दूकान से एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया, दुकानदार को समझाया गया। इस मौके पर नगराधीश ने बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें स्कूल में दाखिल करवाएं, छोटे बच्चों से बाल मजदूरी ना करवाई जाए, यदि इस प्रकार कोई बच्चों से काम करवाता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला टास्क फोर्स में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष उमेश कुमार चानना, जिला बाल संरक्षण यूनिट अधिकारी सुश्री रीना, लेबर इंस्पेक्टर अमित कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन से जिला सह समन्वयक रामेश्वर दास चाईल्ड हैल्प लाईन से बलकार सिंह साथ रहे।