करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत विकास परिषद माधव शाखा करनाल द्वारा 18 मई 2023 नरसी गाँव सेक्टर 32 करनाल स्थित झुग्गी झोंपड़ी कॉलोनी में सहयोग प्रोजेक्ट *सिलाई सिखलाई केन्द्र स्थाई प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया *।
– सुरेन्द्र गुप्ता और शीतल गुप्ता Dunar Rice Corporation के मालिक मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए सभी मेहमानों का गौरी दत्ता महासचिव माधव शाखा के द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्होंने मुख्य अतिथि के बारे में बताया कि सुरेंद्र गुप्ता जी हमेशा समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने माधव शाखा द्वारा की जा रही विभिन्न विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि माधव विकास परिषद का हरियाणा प्रांत में एक विशेष स्थान है और आज जो यह स्थाई प्रकल्प शुरू किया जा रहा है इससे शाखा का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा।
– प्रोजेक्ट को शुभाशीष देने हेतु शाखा के पैटर्न डाक्टर अशोक गुप्ता जी और मार्गदर्शक डाक्टर वी के सिंगला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
– नई 5 सिलाई मशीनों के साथ एक महिला प्रशिक्षका और 12 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु यह सिलाई केंद्र सप्ताह में 6 दिन कार्य करेगा ।
– इस अवसर पर करनाल नगर की अन्य स्वयंसेवी संस्थायों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया ।
– माधव शाखा के इस प्रोजेक्ट के PDs के 2 महीने के अथक परिश्रम के बाद इसके सफल शुभारंभ पर करनाल की स्वयंसेवी संस्थायों द्वारा शाखा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
– शाखा द्वारा समय समय पर सिखलाई केन्द्र के कार्य की समीक्षा की जाएगी और सुचारू रूप से चलाने के लिए ज़रूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी । सारा प्रोजेक्ट PDs द्वारा निजी सहयोग राशि से चलाया जाएगा । इस प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली विभिन्न महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ।इसमें रोचक पहलू यह है कि महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष रुप से प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा तथा साथ ही साथ उन पर शिक्षकों का वेतन शाखा के द्वारा सहन किया जाएगा।
इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं में भी विशेष उत्साह नजर आया तथा सब महिलाएं इस बात को लेकर उत्साहित थी कि उन्हें कुछ सीखने को मिलेगा वह दैनिक मजदूरी से सिलाई मशीन के द्वारा किया गए कार्य को बेहतर मानती हैं। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्षा डॉ पायल चौधरी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के आए हुए प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ आर ए मित्तल डॉक्टर मंजू मित्तल एसएम सिंगल अजय शर्मा मंजू शर्मा डॉक्टर सरिता ठाकुर डॉ सुचेता गुप्ता इत्यादि परिषद के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा समाप्ति के पश्चात झुग्गी झोपड़ी निवासियों के लिए तथा परिषद के सदस्यों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई और शाखा की ओर से यह संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में भी वह समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे