करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन की मीटिंग जिमखाना क्लब में हुई। प्रदेश के 18 जिलों से कर अधिवक्ताओं व जिला कर बार के प्रधानों ने मीटिंग में हिस्सा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष राम नारायण यादव ने कहा कि हरियाणा टैक्स बार जो हरियाणा के कर अधिवक्ताओं की रेजिस्टर्ड संस्था है, जो पिछले 35 वर्षों से हरियाणा के कर अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में करनाल की मीटिंग में हरियाणा के सभी जिलों के कर अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं की विस्तार से चर्चा की। बार ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर के सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का भरोसा दिया।
मीटिंग में नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। इनमें प्रधान राम नारायण यादव, उपप्रधान मनोज मित्तल, प्रदेश महासचिव संजय अरोड़ा, संयुक्त सचिव शिव कुमार मित्तल, वित्त सचिव रमेश बत्तरा, प्रदेश संयोजक राकेश कटारिया, पीआरओ राकेश हंस, स्पोकस पर्सन सुभाष जिंदल, वाइस चेयरमैन ग्रीवेंसीज कमेटी तरूण गोयल, सचिव ग्रीवेंसीज कमेटी भारत भूषण गर्ग बनाए गए।
अलग-अलग जोनों में विनीत गांधी, राकेश गौतम, दीपक कटारिया, सुभाष जिंदल व अनिल मित्तल उपप्रधान बनाए गए। जोनल सचिव की जिम्मेवारी अमित शर्मा, नीरज जैन, मोहित गुप्ता व अजय गिलहोत्रा को मिली। जोनल कोर्डिनेटर सुभाष अग्रवाल, अरविंद्र मित्तल, एसके भारद्वाज, राजेश गुप्ता, मुकेश रहेजा व दर्शन रहेजा बनाए गए। जिला संयोजकों की जिम्मेवारी सुनील अग्रवाल, टीपी सिंह, रवि सैनी, अरूण चहर, महेश कसेरा, उमंग गर्ग व विनोद भारती को मिली।