करनाल/कीर्ति कथूरिया : नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर भारत स्वाभिमान न्यास व पतजंलि योग समिति करनाल द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिव्य योग कक्षा श्री सेवा समिति आश्रम में किया गया।
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि पतजंलि योग समिति द्वारा 100 प्रोटोकॉल प्रशिक्षक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, जो पतजंलि द्वारा संचालित सभी योग कक्षाओ/विद्यालयों/महाविद्यालयों/ खंडों एवम ग्रामों में जाकर प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाएंगे।
प्रथम दिन पतजंलि में कई वर्षों से नि:शुल्क सेवारत आयुष विभाग से योग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित पुंज, जिला प्रभारी सोमनाथ अरोड़ा, पतजंलि जिला प्रभारी दिनेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सुरिन्द्र नारंग, जिला स्वधायय प्रभारी जितेंदर गुप्ता, सह प्रभारी सचिन मलिक एवम योगिनी सिमरण द्वारा मंच पर रहकर प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया। लगभग 65 साद्धक साधिकाओं ने प्रशिक्षण लिया।
डॉ अमित पुंज ने बड़े ही धैर्य के साथ हर आसन का अभ्यास करवाया। सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि योग स्वास्थ्य एवम कल्याण को पूर्णता प्रदान करता है। नियमित रूप से योग का अभ्यास करना सेहतमंद रहने के लिए कितना महत्वपूर्ण है, यह आज हर कोई जान-समझ चुका है। योग ना सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने का एक बेहद ही आसान तरीका है।
इस अवसर पर योग शिक्षक दिनेश शर्मा, डॉ अमित, लक्ष्मी चोपड़ा, रिम्पी, सतीश शर्मा, श्यामसुंदर टाग्रा, अशोक नारंग, सविता नारंग, राम लाल गोयल, नवीन शर्मा, पूर्ण चंद, डी एन भाटिया, गुरविंदर सिंह, मंजू, रेणु गोयल, संतोष कथूरिया, सुमन गुप्ता, वंशिका, नीरू, देविंदर चौधरी व ज्योति गुलाटी आदि मौजूद रहे।