करनाल (भव्य नागपाल/विकास मैहला): बुधवार तड़के 4 बजे करनाल के बलड़ी बाईपास पर अमृतसर से दिल्ली जा रहे गायों से भरे 2 ट्रक पकड़े गए। मिली जानकारी के अनुसार रात 1 बजे अम्बाला गोरक्षा प्रमुख जगदेव जग्गू को सूचना मिली की अमृतसर से 2 ट्रक गायों को लेकर आ रहे है, सूचना मिलते ही जगदेव ने अपनी पूरी टीम के साथ करनाल में कपिल आहूजा, अमूल मित्तल, आकाश गेरा, शुभम बंसल आदि की मदद से करनाल सदर थाना की टीम के साथ बलड़ी बाई पास पर नाका लगाया।
दोनों ट्रक पंजाब नंबर के ही थे और गायों से भरे हुए थे। सुबह पी.सी.आर 6 और 8 मौके पहुँची थी। ऐएसआई निरंजन सिंह ने बताया कि “जैसे ही पूरी तरह तरपाल से ढ़के दोनों ट्रक नाके के नज़दीक पहुँचे, तो उनकी तलाशी लेने के लिए ट्रकों को रोका गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालकों की तरफ से हवाई फायरिंग हुई और ट्रक छोड़ कर फरार हो गए, जबकि एक ट्रक चालक को मौजूद लोगों की मदद से दबोच लिया गया।” मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक के साथ दो स्कार्पियो गाड़ी में कुछ लोग भी चल रहे थे जो ट्रक पकड़े जाने पर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है।