करनाल: मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद स्व. पण्डित चिरंजी लाल की 6वीं पुण्यतिथि पण्डित चिरंजी लाल राजकीय कालेज सैक्टर 14 में मनाई गई। इस मौके पर भारी संख्या में करनाल, पानीपत के उनके समर्थकों द्वारा अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके बेटे विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने अपने पिता पण्डित चिंरजी लाल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनके पिता का जीवन सादा और उच्च विचारों वाला था। उन्होंने जीवन में कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। अपनी बात रखने में वह कभी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा कि मैं भी अपने पिता जी के दिखाए हुए पदचिन्हों पर चल रहा हूं। उनके समय में ही पानीपत रिफाइनरी का निर्माण हुआ और एनएफएल का भी निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ जिनको आज भी करनाल की जनता याद करती है। इस अवसर पर उनके छोटे बेटे प्रदीप शर्मा ने भी पण्डित चिरंजी लाल जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पिताजी ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है उनके दिखाए हुए रास्ते पर सारा परिवार चल रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक राकेश काम्बोज, बलबीर वाल्मीकि इसराना, वेदप्रकाश त्यागी, धर्मपाल कौशिक, डा. शंकर दयाल, स. त्रिलोचन सिंह, निगम पार्षद जोगिन्द्र चौहान, श्रीमती उषा तुली आदि मौजूद रहे।