करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मदन लाल ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक खंड में बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार हेतु जागरूकता अभियान कैंप गांव-गांव जाकर लगाए जा रहें हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के गांव कुंजपुरा, फूसगढ़, कुरलन, सुल्तानपुर, पटेहड़ा, बजीदा रोड़ान, डेरा पिंडोरिया तथा खिजराबाद में कैंपों का आयोजन किया गया।
जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि कैंपो में विभागीय टीम द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी की सभी स्कीमों की जानकारी दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इन कैंपो का आयोजन 18 जुलाई 2023 तक किया जाएगा तथा करनाल जिले के प्रत्येक गांव में स्कीमों की जानकरी किसानों तक पहुंचाई जाएगी।
इसके अलावा कैंप में उपस्थित यदि कोई किसान किसी भी मद में अनुदान के लिए आवेदन करने का इच्छुक होगा तो टीम द्वारा मौके पर ही किसान का पंजीकरण कर दिया जाएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन, एकीकृत बागवानी विकास योजना, फसल समूह विकास कार्यक्रम योजना ( सी.सी.डी.पी.) अनुसूचितजाति उप योजना, भावांतर भरपाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत, प्राकृतिक खेती इत्यादि स्कीमों के माध्यम से विभिन्न मदों पर किसानों को अनुदान देने का प्रावधान हैं।