हर रविवार सुबह की तरह सुबह भी करनाल में आयोजित हुए राहगिरी कार्यक्रम में जहाँ सभी ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया, वहीं मनोरंजन के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ताउ और ट्रैफिक पुलिस सरदार द्वारा राहगिरी मंच के माध्यम से बच्चों को स्टूडेंट पुलिस कडेट कार्यक्रम के बारे में बताया गया। उन्होंने बच्चों को मंच संचालन के लिए प्रेरित किया और गुरूग्राम में आयोजित होने वाले पूरे कार्यक्रम बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा आठ से लेकर कक्षा बारहं तक के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेगें। इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा एक वैबसाइट studentpoliecadet.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपना मंच संचालन/ऐंकरिंग का दो मिनट का विडियों तैयार करके facebook.com/studentpoliecadetprogram
पर अपलोड कर सकते हैं। जिसका विषय स्टुडेंट पुलिस कडेट प्रोग्राम की उपयोगिता बारे हो। अपलोड विडियों में से निर्णायकों की टीम द्वारा समीक्षा कर सर्वश्रेष्ठ दो छात्रों व दो छात्राओं का चयन करेगें। चयनित विद्यार्थी 24,दिसंबर को गुरूग्राम में स्टुडेंट पुलिस कडेट कार्यक्रम के राष्ट्रिय शुभारंभ पर मंच संचालन करेगें।
राहगिरी में आए अभिभावकों से भी उन्होंने अपने बच्चों को मंच संचालन/एंकरिंग के गुण सिखाने और स्टूडेंट पुलिस कडेट कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए कहा। इसके साथ राहगिरी कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने ढ़ंग से कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।