(भव्य नागपाल, मौसम एक्सपर्ट) सोमवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से करनाल का पारा लुढक गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन ज्यादा ठंडक रहने के आसार है। छोटे स्कूली बच्चों का परिजन रखे विशेष ध्यान, मोटे गर्म वुलेन कपड़े पहन कर ही जाये बहार। अगर कही आउट ऑफ स्टेशन जाने का प्लान है तो धुंध कोहरा उतरने पर ही करे ड्राइव।
अभी एक-दो दिन और छाए रहेगे बादल
मौसम विभाग ने पहले ही इस सप्ताह में बदलाव का पूर्वानुमान लगाया था और ऐसा ही हुआ। जिस तरह से सोमवार को दिन भर आसमान बादलों से ढका रहा, उसी तरह की मौसमी परिस्थितिया एक-दो दिन और बने रहने के आसार है। ऐसे में पारा और भी लुढ़क सकता है। बारिश भी हो सकती है
वैदर.कॉम के मुताबिक करनाल का तापमान रात होते होते मौजूदा 20° से कम होता रहेगा। साथ ही रात तक हल्की बारीश के आसार भी बने रहेंगे। कश्मीर, हिमाचल समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण करनाल समेत राज्य भर में तापमान कम होता रहेगा और कंपकपी बढ़ेगी।