करनाल/ कथूरिया : बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की निगरानी के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरपर्सन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल चंद्रशेखर और मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जसबीर ने एमडीडी बाल भवन, फूसगढ़ रोड, करनाल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने एमडीडी बाल भवन में रहने वाले बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं का जायजा लिया। इस मौके पर संस्थापक पीआर नाथ मौजूद रहे।
वर्तमान में चाइल्ड केयर में सभी लड़कियां विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रही हैं। एमडीडी चाइल्ड केयर संस्था की ओर से उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
चंद्रशेखर ने बाल भवन की कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया और बच्चों से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से साक्षात्कार किया और बच्चों ने बताया कि उन्हें दी जा रही सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं। एमडीडी बाल भवन समय-समय पर बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए नृत्य संगीत की प्रतियोगिताएं एवं उनका मानसिक उत्थान करने वाली संस्थाएं है। रहने वाले बच्चों ने आवास के बारे में कोई शिकायत नहीं की।