November 15, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को गाँव काछवा के कम्यूनिटी सैंटर में ‘मंगल क्रांति’ मंच द्वारा किसान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह डायरेक्टर भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल, कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आदित्य प्रताप डबास निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, डॉ. आर.के. यादव निदेशक सीएसएसआरआई करनाल, डायरेक्टर पीसी शर्मा पूर्व निदेशक सीएसएसआरआई, डा. संगीता सिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, किसान सैल की राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेडस्टर एवं ब्रांड एम्बेडस्टर बेटी बचाओ, बेटी पढ़़ाओ डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. मंगल सिंह, स्वामी प्रेममूर्ति मानव सेवा संघ, ब्राह्मण सभा जिला प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता, सरपंच प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार, धर्मवीर कश्यप पंच, ध्यान चंद पंच, बबला राम पंच ने अपने अपने विचार सांझा किए।

कार्यक्रम शुरु होने पर आये हुए सभी अतिथियों को संस्था के चेयरमैन पं. हरपाल गौड उर्फ चाचा मंगल पांडे ने पुष्प गुच्छ भेंट करके पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों व संस्था के सदस्यों द्वारा पंडित जी ने मंत्रोच्चारण करते हुए पावन ज्योत प्रज्जवलन की। कार्यक्रम के चलते एम.एस. जादुगर ब्रांड एम्बेस्डर खेत खलिहान एवं पर्यावरण संरक्षण ने अपनी कला द्वारा जादू का प्रदर्शन किया जिसे आये हुए सभी सदस्यों द्वारा ताली बजाकर सुना और स्वागत किया।

विचार गोष्ठी में बताया गया मार्च अप्रैल में इस तरह की बारिश नहीं होती यह सब मौसम के बदलाव के कारण हुआ है। हरियाणा में पानी का चोआ नीचे की और जा रहा है जबकि राजस्थान का पानी का चोआ ऊपर की और आ रहा है। मिट्टी और पानी की जांच करवाई जानी चाहिए।

पानी का स्तर नीचे हो गया है वो सूक्ष्म सिंचाई करनी चाहिए। खाद, दवाईयां ज्यादा नहीं डालनी चाहिए जो कि ठीक नहीं है। अपने बारे में सोचना छोड़ कर समाज के बारे में सोचे। सामाजिक क्रांति लाएं। तीनों चीजों पर ध्यान दें। ग्रोथ प्रोग्रेस प्रोसपरेटी समाज के बारे में जितना कर सकते हो उतना करें।

हरियाणा राज्य में भगवान दक्ष प्रजापति जी के नाम से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग पण्डित हर पाल गौड़ उर्फ चाचा मंगल पांडे जी द्वारा एक लाख एक रूपये गौड़ परिवार की और से पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए आयोग गठित किया गया और जीवन भर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रति वर्ष एक लाख एक रूपये का अपनी नेक कमाई में से पिछड़े वर्ग कल्याण के लिए मदद जारी रहेगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले गणमान्य लोगों में सुनील शर्मा मोदीनगर उ.प्र., रंजीत भारद्वाज, अनिल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, सुरेश प्रजापति, इंजीनियर सुनील प्रजापति, डॉ. मंगल सिंह, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. त्यागी, अमरजीत धीमान, डॉ. पूनम पांडे दिल्ली, रामेश्वर नम्बरदार, जितेन्द्र शर्मा नम्बरदार, सुरेश भारद्वाज, नरेन्द्र पाल नगर पंचायत, शाम लाल बजीदा, आलोक शर्मा कलामपुरा, सुरेश शर्मा कलामपुरा, कर्ण सिंह, बलराज सिंघल, चेयरमैन स. दया सिंह नडाना, संदीप राजेपुर, गोपाल भारद्वाज, नितीश भारद्वाज, संजीवन शर्मा, निशीपाल, सतपाल शर्मा, कर्ण सिंह बिडडू पत्रकार, रमेश शर्मा पड़वाला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में आज पास के गांव से सैंकड़ों किसान मौजूद रहे। generate headlines in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.