करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज ऑपरेशन स्माइल मिशन के तहत करनाल के व्यापारी संगठन को श्री राधा कृष्ण गोशाला अर्जुन गेट करनाल में एक मंच एकत्रित किया गया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि कृष्ण लाल तनेजा ने अध्यक्षता की।
कुछ व्यापारी संगठन को ऑपरेशन स्माइल को लेकर प्रश्न थे। जिन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए एएसआई नमना क्राइम ब्रांच मधुबन अहलावत ने जानकारी दी। इसके साथ साथ गोशाला में राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर नया राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया।
ऑपरेशन स्माइल के तहत ही आज करनाल के रघुनाथ हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को मानव तस्करी, बाल मजदूरी, आदि अनेक विषयों पर नमना अहलावत ने जानकारी दी। विस्तार से बच्चो को जागरूक किया।
जिला अध्यक्ष कृष्ण लाल तनेजा जो रघुनाथ हाई स्कूल के प्रबंधक भी है उन्होंने आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
बच्चो को अपने अभिभाषण में बताया कि बच्चो आप सभी अपने आसपास या घरो में किसी बच्चो से बाल मजदूरी करवा रहा हो तो इसकी जानकारी 1912 पर दे। इस जानकारी के लिए नमना अहलवात एवं उनकी टीम का इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से स्कूल की प्रधानाचार्य राखी तनेजा, हरप्रीत सिंह ,अश्वनी कुमार, अनीता शर्मा,एवं स्कूल के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।