करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कल दिनांक 25 अप्रैल 2023 को एएसआई कर्मबीर सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी 1. सन्टी उर्फ मिढा पुत्र गुरबाज सिंह वासी वार्ड न0.10 असंध जिला करनाल व 2. सन्नी उर्फ बच्ची पुत्र स्व. लालाराम वासी कबीरपुर सोनीपत हाल असंध जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित असंध के एरिया से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी सन्टी के खिलाफ पहले एक मामला शस्त्र अधिनियम के तहत थाना असंध में दर्ज है।
इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी सन्नी के खिलाफ पहले मोटरसाईकिल चोरी का एक मामला सफीदो जिला जींद में दर्ज है। इस मामले में आरोपी सजा काटकर जेल से बाहर आया हुआ था।
इस संबंध में दिनांक 22 फरवरी 2023 को शिकायतकर्ता सुनील गोयल पुत्र राजकुमार वासी पानीपत ने थाना असंध में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि करनाल रोड पर असंध पर उसका श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी नाम से हस्पताल है।
रोजाना की तरह दिनांक 15 फरवरी 2023 को भी उसने अपनी मोटरसाईकिल को अच्छी तरह से लॉक करके हस्पताल के बाहर खडा किया था। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना असंध में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।