करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में कल दिनांक 22 अप्रैल को शाम के समय एएसआई सतीश कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु डेरा गामा गुरुद्वारा के पास मौजूद थी।
उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बलदेव सिंह पुत्र तार सिंह वासी खिजराबाद जिला करनाल, जो नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बेचने का काम करता है। इस समय चूरा पोस्त लेकर अपने गांव से पैदल-पैदल असंध की तरफ आएगा।
प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा टी- प्वाइंट गामा रोड गांव खिजराबाद से एक उम्रदराज व्यक्ति को काबू किया किया गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम बलदेव सिंह पुत्र तार सिंह वासी खिजराबाद जिला करनाल बतलाया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पॉलिथीन में से 870 ग्राम चूरा पोस्ट बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह चूरा पोस्त का नशा करने का आदी है और वह उपरोक्त चूरा पोस्त को जिला कैथल के मंडवाल गांव से एक व्यक्ति से पैंतीस सौ रुपए में खरीद कर लाया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है और उस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया।