करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के 19 वें दीक्षांत समारोह में कल दिनांक 24 अप्रैल 2023 को भारत की राष्ट्रपति महोदय द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही हैं।
इनके साथ-साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल और कई केंद्रीय मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में शिरकत करेंगे। जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रपति महोदय की सुरक्षा व अन्य वीआईपी की सुरक्षा के मध्यनजर चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं।
राष्ट्रपति महोदय के करनाल दौरे को लेकर आज 23 अप्रैल को हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी आलोक मित्तल ने करनाल में राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होने पुलिस सुरक्षा व बंदोबस्तों का जायजा लिया।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक करनाल, रेंज करनाल, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक करनाल शंशाक कुमार सावन व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान दो पुलिस अधीक्षक, तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 21 उप पुलिस अधीक्षक, 19 निरीक्षक के नेतृत्व में करनाल सहित विभिन्न जिलों की करीब 1300 पुलिस कर्मचारियों की फोर्स सुरक्षा व व्यवस्था संभालेंगे।
सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के अंदर व बाहर आसपास के एरिया में करीब 32 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। वंही कल 24 अप्रैल को राष्ट्रपति महोदय के आगमन से पहले व प्रस्थान तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बलड़ी बाईपास) की तरफ से एनडीआरआई चौक की तरफ आने वाले वाहनों, आईटीआई चौक से एनडीआरआई चौक की तरफ आने वाले वाहनों व अंबेडकर चौक से एनडीआरआई चौक की तरफ आने वाले वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।