June 26, 2024

करनाल/समृद्धि पाराशर: आज दिनांक 22.04.2023 को बहुजन समाज पार्टी की प्रैस कॉन्फ्रेस डॉ. अम्बेडकर भवन, सैक्टर 16 करनाल में हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रणधीर सिंह बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ व हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेशाध्यक्ष ने की।

इस मौके पर बोलते हुए रणधीर सिंह बेनीवाल ने बताया कि सैक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड करनाल में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 26 अप्रैल को होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आकाश आनन्द राष्ट्रीय प्रभारी बसपा पहुंच रहे हैं।
बेनीवाल ने कहा कि 26 अप्रैल का कार्यक्रम भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर जी को समर्पित रहेगा एवं हरियाणा प्रदेश के अन्दर लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से लडऩे की प्लानिंग तैयार की जायेगी।

बेनीवाल ने कहा कि बसपा-हरियाणा में भाजपा व कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरेगी। उन्होंने आगे बताया कि बसपा हर मुद्दे हर क्षेत्र में नजर आएगी जैसे सीवरेज, पानी लाईट के मुद्दे, धरना प्रदर्शन, सडक़ों पर उतरकर लोगों के बीच में जाएगी।

बहुजन समाज पार्टी झूठे लालच देकर लोगों को भ्रमित नहीं करेगी, केवल रोजगार देने व लोगों को समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेगी। और इस बार बहुजन समाज पार्टी की सत्ता में भागीदारी होगी। हरियाणा प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपनी उपस्थिति अच्छी तरह दर्ज कराएगी।

प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा के कार्यकर्ता व जिम्मेवार साथियों में इस प्रोग्राम को लेकर भारी जोश व उत्साह है और कार्यकर्ता अपने बलबूते पर हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और इसको सफल बनाएंगे।

इस मौके पर महेन्द्र सिंह कुराड प्रदेश प्रभारी, रामकुमार सालवन प्रदेश महासचिव, रामदास कर्णवाल प्रदेश सचिव, राजेश चहल जिला प्रभारी, रूपचन्द कटारिया जिलाध्यक्ष, स. इंद्रजीत सिंह नवजोत, रामपाल भैवान, स. जसपाल सिंह जिला महासचिव, राजबीर सिंह जड़ौली प्रभारी विधानसभा इन्द्री, प्रवीन पनौड़ी अध्यक्ष घरौंडा, डॉ. कर्ण सिंह अध्यक्ष विधानसभा करनाल, सुंदर लाल अध्यक्ष इंद्री, शीसन पाल अध्यक्ष नीलोखेड़ी, देसराज कुटेल, डॉ. जसबीर कुटैल, जय भगवान कश्यप, विनोद चौरा, रामबीर टोरियान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.