भारत विकास परिषद माधव शाखा की ओर से नेक कार्य करते हुए जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह करवाया गया। विवाह समारोह सेक्टर सात स्थित श्री कर्णेश्वर मंदिर में सम्पन्न हुआ। रिंकी का विवाह रोशन के साथ हुआ। कई सामाजिक व धार्मिक हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। माधव शाखा प्रधान पूनम शर्मा ने कहा कि सेवा प्रकल्प के तहत कन्या का विवाह करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। समाज में रहते हुए हमारा फर्ज बनता है कि जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की निस्वार्थ मदद करें। प्रो. संजय अरोड़ा ने कहा कि बेटियों को बचाने और पढ़ाने की मुहिम इस तरह के नेक कार्य किए जाने की आवश्यकता है। समाज में बेटियों को पूरा सम्मान मिले, इसके लिए सामुहिक प्रयास जरूरी हैं। शाखा की ओर से अब हर तीन महीने में एक कन्या का विवाह करवाया जाएगा। इस अवसर पर नवदम्पत्ति को घर की जरूरत का सामान शाखा की ओर से प्रदान किया गया। समारोह में पहुंचे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रही। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसएम सिंघल व शशि बंसल रहे। कार्यक्रम में प्रधान पूनम शर्मा, सचिव मंजू शर्मा, वित्त सचिव सुमित गुप्ता, प्रो. संजय अरोड़ा, डीके सरीन, प्रदीप गर्ग, राजिंद्र छिक्कारा व अशोक गुप्ता मौजूद रहे।