आज किडीज कॉलेज करनाल ने वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया । विद्यालय की परम्परा के अनुसार सभी छात्र -छात्राओं ने इस आयोजन में प्रतिभाग लिया । विद्यार्थी गण का हर्षोल्लास देखते ही बनता था । आयोजन का शुभारंभ माननीय श्री डी. के शर्मा जी चेयरमैन , ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन इन हरियाणा , ने दीप प्रज्वलित कर किया । मां सरस्वती की वंदना से श्रीगणेश होने के पश्चात नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी मनोहारी भावभंगिमाओं से मानो समय को बांध दिया । प्री नर्सरी , नर्सरी, के जी , के छोटे-छोटे बच्चों की शुगर शुगर स्टेप्स ,डीप डीप , समर समर इत्यादि थिरकती प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया । राजस्थान के घूमर के साथ सभी झूमे और आधुनिक धुनों पर धुआँधार प्रदर्शन अत्यंत मनोरंजक रहा जिससे प्रमाणित हो गया कि छोटे छोटे बच्चे स्फूर्ति का पुंज होते हैं ।
पंजाबी लोकनृत्य ने अंततः सब को थिरकने व साथ साथ ताली बजा कर झूमने पर मजबूर कर दिया ।अंत में निदेशिका मिस. एस शर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य सफल होने पर सब विद्यार्थियों, अभिभावक गण व शिक्षक गण को बधाई देते हुए कहा कि आत्मविश्वास सफलता का मूलमंत्र है।आज के कार्यक्रम से सब विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में नई स्फूर्ति का संचार स्पष्ट रूप से अनुभव किया जा रहा है जो इन सब के जीवन में विशेष महत्व रखता है । अभिभावक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं जिन्होंने ना सिर्फ अपने बच्चों को प्रतिभागिता का अवसर दिया, साथ ही यहाँ उपस्थित रह कर सबका उत्साहवर्धन भी किया । शिक्षकगण द्वारा छोटे छोटे बच्चों को प्रस्तुति हेतु तैयार करना और उनका मनोबल बनाए रखना अद्भुत व अत्यंत सराहनीय है । गुरु का स्थान अतुलनीय है, गुरु सदैव वंदनीय है ।