विर्क अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड विंग की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क जांच व परामर्श शिविर की शुरूआत रविवार को की गई। अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क ने शिविर का उदघाटन किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीत कौर सबरवाल ने लगभग 55 महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा। डा. हरप्रीत ने गर्भवती महिलाओं को स्वयं व बच्चे की देखभाल करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं खास तौर पर खान पान पर नियंत्रण रखें। शरीर में खून की कमी न होने दें। हरी सब्जियों का सेवन करें। उन्होंने कहा कि अगर शरीर में खून की कमी हो तो महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गर्भवती महिलाओं को घरेलू कार्य करते रहना चाहिए, इससे शरीर चुस्त रहता है और बच्चे की ग्रोथ भी सही रहती है। डा. हरप्रीत ने सलाह दी कि समय-समय पर विशेषज्ञ डाक्टरों से चैकअप करवाते रहें। उल्लेखनीय है कि यह शिविर 25 फरवरी तक लगाया जाएगा। प्रत्येक रविवार को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि एचबी और थाइराइड की निशुल्क जांच की जाएंगी। अल्ट्रासाउंड पर विशेष छूट दी जाएगी। इस अवसर पर डा. पुष्पिंद्र बजाज, डा. राकेश दुआ, डा. नेत्रपाल रावल, डा. प्रदीप तिन्ना व डा. अमनप्रीत मौजूद रहे।