करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल की सबसे बड़ी कॉलोनी वसंत विहार के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह सवेरे ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए।
मंदिर के प्रांगण में मंदिर के पुजारी बासुदेव नौटियाल द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसमें वीरेंद्र कुमार उनकी पत्नी संतोष कुमारी व डॉक्टर नवजोत कश्यप ने यजमान बन हवन यज्ञ में आहुति डाली और मंदिर में चल रहे रामायण पाठ का भोग डाला गया।
वही मंदिर के प्रांगण में एक भव्य सत्संग का का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें गायक सौरभ नौटियाल ने अपने भजनों द्वारा हाजिरी लगाते हुए मधुर वाणी से मंदिर प्रांगण में बैठे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
पुजारी पंडित वासुदेव नौटियाल ने बताया कि महावीर हनुमान जी के अनन्य भक्तों के सहयोग से हर वर्ष इसी तरह मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
मंदिर के संस्थापक विरेंद्र कुमार ने बताया की सन 2006 में पंचमुखी हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के स्वरूप की स्थापना की गई थी तब से प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर में रामायण पाठ हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाता है जो आने वाले समय में भी सभी के सहयोग से ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा।
सत्संग के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर संगत के साथ कॉलोनी वासियों ने बड़े ही प्यार से बैठकर भंडारे में बने आलू-पूरी हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम व भंडारे में संदीप गौतम, विकास गौरसी, अमित गौरसी, सोनू-मोनू पंचाल, कुसुम नौटियाल, लखमा नौटियाल, पुष्पा रतूड़ी व अन्य महावीर हनुमान भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर कार्यक्रम में तन मन धन सहयोग किया व भंडारे का वितरण किया।