करनाल/कीर्ति कथूरिया : फ़व्वारा पार्क योग कक्षा में विशेष योग सत्र करवाया गया। मेरा मिशन स्वस्थ भारत के संस्थापक दिनेश गुलाटी ने साधकों को योगिक क्रियाओं के लाभ बताते हुए अभ्यास करवाया । इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरा मिशन स्वस्थ भारत तथा आयुष विभाग करनाल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में जिला करनाल में 1.25 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का आगाज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।
यह अभियान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग करनाल के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज सक्रिय रुप से सहयोग देंगे। इस अभियान में भाग लेने के लिए मिशन द्वारा संचालित विभिन्न कक्षाओं में निःशुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है।
इन कक्षाओं में प्रतिदिन मिशन की टीम के शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा। योग कक्षा में मौजूद योग साधकों में इस अभियान के प्रति उत्साह और जोश देखने को मिला । दिनेश गुलाटी ने कहा कि विभिन्न कक्षाओं के अतिरिक्त प्रतिदिन ऑनलाइन जुड़ने वाले साधक घर पर अभ्यास कर सकते हैं।
फ़व्वारा पार्क कक्षा में इससे पहले उन्होंने योग के साथ विभिन्न प्रकार के आसन ताड़ासन, त्रिकोणासन ,वीरभद्र आसन और सूर्यनमस्कार का विधिवत अभ्यास करवाया।