गांव कलवेहड़ी में स्थित बाबा राम दास विद्यापीठ के प्रांगण में सहोदया स्कूल क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स में आने वाले करनाल जिले के 21 स्कूलों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर रेणू बाला गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बतरा एवं मैनेजर साबिया बतरा, यश बतरा, कृष्ण बतरा और बीरबल भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मेयर रेणू बाला गुप्ता ने कहा कि जो सम्मान और खुशी यहां आकर प्राप्त हुई उसका आभार प्रकट नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और खेल ही व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का दर्शाता है और स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग की रचना करता है। इसी दौरान विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता को चार चरणों में बांटा गया जो विद्यापीठ से प्रारम्भ होकर कुन्जपुरा से होती हुई विद्यापीठ में समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 लड़कियों में बाबा राम दास विद्यापीठ ने प्रथम, वार हीरोज मैमोरियल स्कूल ने द्वितीय तथा एसएस इंटरनैशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-17 लड़कियों में प्रकाश पब्लिक स्कूल ने प्रथम, ब्रहमानंद स्कूल ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कों की प्रतियोगिता अंडर 14 में राईसिंग सन ने प्रथम, जेपीएस स्कूल ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ अंडर-17 लड़कों में विवेकानन्द ने प्रथम, प्रकाश स्कूल ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम ट्राफी अंडर 14 लड़कियों में वार हीरोज प्रथम, बाबा राम दास द्वितीय और जेपीएस स्कूल और टैगोर बाल निकेतन स्कूलतृतीय स्थान पर रहा। टीम ट्राफ अंडर 17 लड़कियों में जेपीएस प्रथम, प्रकाश पब्लिक स्कूल द्वितीय और टैगोर बाल निकेतन स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। टीम ट्राफी अन्डर 14 लड़कों में वार हीरोजÞ स्कूल प्रथम, जेपीएस स्कूल द्वितीय और प्रकाश पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 17 लड़कों में प्रकाश पब्लिक स्कूल प्रथम, विवेकानंद स्कूल द्वितीय और टैगोर बाल निकेतन स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में ग्रुप चैम्पियनशिप अंडर 14 और 17 लड़कियों में जेपीएस स्कूल प्रथम, टैगोर स्कूल द्वितीय और विवेकानंद असंध तृतीय स्थान पर रहा। दूसरी तरफ अंडर 14 और 17 लडकों में प्रकाश स्कूल प्रथम, जेपीएस स्कूल द्वितीय और बाबा राम दास विद्यापीठ तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के अन्त में प्रधानाचार्या नीनू आहूजा ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।