करनाल। अगर आप अपने बच्चे को जीनियस ब्रिगेड में शामिल कराना चाहते हैं तो 9 दिसंबर को सैंट थैरेसा कान्वेंट स्कूल में होने वाली परीक्षा में शामिल कराएं। परीक्षा का आयोजन बंसल क्लासेज कोटा व अमर उजाला की ओर से किया जा रहा है। जीनियस ब्रिगेड कार्यक्रम सुबह 9 से शुरू होगा। इसके साथ ही 60 मिनट की लिखित परीक्षा होगा, जिसमें परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, तर्क, आदि से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही बंसल क्लासेज कोटा की ओर से विद्यार्थियों कैरियर काउंसलिंग भी कराई जाएगी, ताकि बच्चे भविष्य को लेकर अपनी मंजिल निर्धारित कर सकें। इस दौरान विद्यार्थी फैकल्टी से सवाल भी पूछ सकेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य काउद्देश्य अपने शैक्षणिक जीवनमें आगे बढ़ने के लिए मेधावीछात्रों की पहचान करना औरउन्हें प्रोत्साहित करना है।उत्तर भारत के 36जिलोंमें होने वाली जीनियस ब्रिगेडकी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में आठवीं सेग्यारवीं क्लास की फाइनलपरीक्षा में 75प्रतिशतऔर इससे अधिक अंक लाने वालेविद्यार्थी रजिस्टर करा सकतेहैं। इसमें भाग लेने वालेछात्रों को मिलेंगे नगदपुरुस्कार और साथ ही उन्हेंमिलेगी 95%तककी स्कालरशिप। हर कक्षा में से प्रथम, द्वितीय, व तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। अपने होनहार को बंसल क्लासेजकोटा और अमर उजाला ‘जीनियसब्रिगेड’में शामिल करने केलिए 7027781197व8814888650परसंपर्क करें और रजिस्टर कराईये।