महिला कांग्रेस की प्रांतीय महासचिव संतोष कैरालिया ने आज सदर बाजार के डीएवी पब्लिक स्कूल के जरुरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सिया वितरित की। उनका स्कूल में पहुंचने पर स्कूल की तरफ से रीना विक्रम कुमार ने स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संतोष कैरालिया ने कहा कि राजनीति करने वालों को राजनीति करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना अहम योगदान देना चाहिए। राजनीतिक जब सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे तो निश्चित रूप से समाज में सुधार आयेगा।
उन्होंने कहा कि दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में दानवीरों की कमी नहीं है इसके बावजूद समाज के कई जरुरतमंद लोग इस सर्दी के मौसम में सर्दी के कपड़ों के लिए तरस रहे हैं। इसके लिए कोई अकेला आदमी कामयाब नहीं हो सकता इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि बगैर किसी भेदभाव के जरुरतमंदों की इस सर्दी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा सहायता करें ताकि वह अपना जीवन सुखमय ढंग से व्यतीत कर सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश गुप्ता, कर्ण कैरालिया, संतोष गुप्ता तथा रीना विक्रम कुमार मौजूद रहे।