आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में ‘अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति /बुद्धिष्ठ भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी कल्याण संघ’ के तत्वाधान में आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य प्रबंधक श्री असद उल्लाह इलाही जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर आधारित प्रेरणा लेकर अपना जीवन समाज सेवा में लगाना चाहिए। बाबा साहेब ने जो संविधान रचा है उन्हीं की देन यह है कि आज भी भारत धर्म निरपेक्ष एवं अखण्ड है।
विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कुटेल जी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह ही मैं स्वयं परमपूज्य बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के घर पूरे परिवार से मिला और कहा कि हमें विश्व रत्न बाबा साहेब की जीवनी से प्रेरणा लेकर धर्म एवं जाति सम्प्रदाय से ऊपर उठकर समाजसेवा में अपना जीवन लगा देना चाहिए। क्योंकि बाबा साहब ने कभी भी धर्म जाति और सम्प्रदाय के भेदभाव की बात नहीं की। उन्होंने भारत देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए भारत को संविधान प्रदान किया।
इस अवसर पर मण्डल सचिव दिलबाग सिंह, मण्डल उप-प्रधान रूप चन्द कटारिया दरड़, शाखा सचिव श्री राय सिंह सैन ने भी सम्बोधित किया। इस आयोजन में श्री सुनील गोरिया सहायक प्रबंधक, श्री जे.के. राजू प्रशासनिक अधिकारी, श्री राम, श्री जय नारायण, श्री ओम प्रकाश, श्रीमति संगीता, श्री मति उर्वशी, श्रीमति रानी, श्री सतपाल, श्री गौरव आदि अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सचिव दिलबाग सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।