अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को अतिरिक्त उपायुक्त, कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत् विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला योजना समन्वयक बिजेन्द्र नरवाल, खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक महावीर सिंह, उपमण्डल अभियन्ता सर्व शिक्षा अभियान शामिल रहे। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने डी0पी0सी0, एस0एस0ए0 को आदेश दिए कि खण्ड घरौंडा के सभी सरकारी स्कूलों जिनमें भवन निर्माण से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई कार्य बकाया है तो उनकी सूची बी0आर0सी0 तथा ए0बी0आर0सी के माध्यम से सत्यापित करके कार्यालय में जमा करवाएं ताकि स्कूलों में भवन निर्माण से सम्बन्धित सभी कार्य समय पर करवाएं जा सके। उन्होंने कहा कि खण्ड घरौंडा को इस कार्य के लिए पाइलेट बेस पर लिया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला योजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान को आदेश दिए कि इस तरह के स्कूलों को चिन्हित कर हमारे पास एक डाटाबेस तैयार हो जायेगा जिससे स्कूलों में सभी तरह की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी। इससे सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसा माहौल प्रदान किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जा सकेगा। बैठक के दौरान सम्बन्धित बी0आर0सी, ए0बी0आर0सी0 तथा अन्य मौजूद रहे।