(मालक सिंह ) करनाल में सर्दियों के आगाज और शादी-ब्याह आदि कायकर्मो के साथ ही चोरो के भी सक्रिय होने से लोगों की नींद उड़ी हुई हैं। चोरी की बढ़ती इन वारदातों ने करनाल जिले की पुलिस कार्यशैली को भी एकबार फिर कठघरे में ला है। पुलिस की सुस्ती ने तो जैसे चोरों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं
कि वे बेखौफ घरों, दुकानों, व देव स्थान तक को निशाना बना रहे हैं। पिछले दस दिनों में सेंधमारी की वारदातों में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगना चिंता को बढ़ाने के लिए काफी हैं। यह हालात तब हैं जब चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने आए चोर सीसीटीवी कैमरे तक में कैद हुए हैं। इसके बावजूद पुलिस चोरो तक नहीं पहुंच पाई।
करनाल हांसी रोड़ पर सतीथ लव कुश कॉलोनी में एक मूंगफली की फैक्ट्री के ऑफिस में चोरों ने की सेंधमारी ,ऑफिस के ताले तोड़ अंदर रखी एक LED व गले को तोड़कर उसमे रखे करीब 29 हजार रुपये चोरी कर ले गए चोर ,पहली की रेकी देखा कि ऑफिस के अंदर कुत्ता भी है
जिसके बाद चोर बिस्कुट भी अपने साथ लेकर आये और ऑफिस का पहला ताला तोड़ने के बाद कुत्ते को बाहर बिस्कुट सड़क पर गेरते हुए कुत्ते को बाहर ले आये ,जब सुबह फैक्ट्री के नौकर ने कुछ सामान निकालने के लिए ऑफिस खोला तो देखा कि ऑफिस के ताले ओर अंदर गल्ले को भी तोड़ा हुआ था जिसके बाद नौकर ने मालिक को फ़ोन किया और मालिक मौके पर पहुँचे ओर सदर पुलिस चौकी को सूचना दी गईं और पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी और मालिक रमेश मिड्ढा की शिकायत लेकर मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है !