November 16, 2024

करनाल 22 नवम्बर, राजस्व एवं आपदा प्रबधन विभाग करनाल एवं हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरूग्राम की ओर से करवाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के चलते दूसरे दिन हरियाणा लिकविर प्राईवेट लिमिटेड जुंडला में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिसर्च अधिकारी सौरिश सिंगला, दमकल अधिकारी रामपाल , हरियाणा लिकविर प्राईवेट लिमिटेड के युनिट हैड जैनेन्द्र शर्मा मौजूद थे। रिसर्च अधिकारी ने मौका पर उपस्थित लोगो को बताया कि यदि कही पर भी आग लगने पर निकलने वाला धुआ उपर की और उठता है, इसलिए घटना स्थल से निकलने के लिए रेंगते हुए हाथों के बल बाहर निकलनें का प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने घायल या बेहोश व्यक्तियों को बाहर निकालने का भी तरीका बताया। प्रशिक्षण देते हुए उन्होंने बताया कि यदि कोई हादसे में घायल है और उसके मूंह से खून निकल रहा है तो उसे कभी भी सीधे पीठ के बल पर नहीं बल्कि उसे टेडी करवट लेटाए ताकि उल्टी आने खून निकलने पर वह सांस की नली में न फ सें।
इस प्रशिक्षण में दमकल अधिकारी रामपाल ने बताया कि यदि कहीं पर भी किसी वाहन को दमकल गाड़ी जाती दिखे तो वह उसको जाने का रास्ता उपलब्ध कराए ताकि समय पर गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण कर सके। उन्होंने कहा कि अगर पट्रोल व डीजल में आग लगती है तो ऐसे में ए बी सी प्रकार के सिलेंडर का प्रयोग करें तथा इसकी जानकारी दमकल विभाग को 101 नम्बर डायल करके तुरंत दें। इस अवसर पर हरियाणा लिकविर प्राईवेट लिमिटेड के  लगभग 150 कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। इस मौके के दौरान दमकल विभाग के अधिकारियों ने मौक ड्रील के माध्यम से आग लगाकर उसको काबू करके दिखाया। इस सप्ताह के चलते रिसर्च अधिकारी ने अवगत कराया कि बेरी उद्योग में दिनांक 23 नवम्बर को, सनातम धर्म मारूति नंदन विद्या मन्दिर स्कूल नीलोखेड़ी में प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.