खेलों को बढावा देने के उद्देश्य से दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 7 में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को 16वीं इन्टर हाउस क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के चारो सदनों के बच्चो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के चेयरमैन डी.के.रैना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया l प्रतियोगिता की शुरुआत दीवान आनंद कुमार को याद करते हुए डी.के.रैना ने हरी झंडी दिखाकर हाउस क्रॉस कंट्री रेस का शुभारम्भ किया। U-16, लडकियों की दौड़ में सारिका ने पहला, हिमांशी ने दूसरा ; U-16 लडकों की दौड़ में मनन ने पहला, यूविश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। U-19 लडकियों की दौड़ में गरिमा ने पहला तथा प्राची ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ; U-19 लड़कों की दौड़ में आर्यन मेहला ने पहला तथा वंश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में शिवालिक सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि श्री डी. के. रैना (चेयरमैन,) के द्वारा विजेताओं को मैडल, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की गई | इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओ में अधिक से अधिक भाग लेकर वे स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सफल हो सकेंगे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसाइटी से जनरल मैनेजर प्रोफेसर बी. आर. गुलाटी, डॉ. पंपा सेन, प्रोफेसर डॉ. चंद्रकांता , प्रोफेसर कुशल पाल, प्रधानाचार्या श्रीमती रमेश लाठर दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, सेक्टर- सात की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग , शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री वीरेन्द सिंह , विकास मेहला तथा विद्यालय के अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे।