करनाल (भव्य नागपाल): देशभर में फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्माता संजय लीला भंसाली और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मार डालने के ऐलान होने का सिलसिला लगातार जारी है। विवाद के बाद फिल्म पद्मावती के निर्माताओं ने रिलीज भले ही टाल दी हो, लेकिन इस पर विरोध के सुर धीमे पड़ते नहीं दिख रहे हैं। करणी सेना ने जिस हिंसक विरोध की शुरुआत की थी, उसे अब राजनीतिक दलों से जुड़े नेता आगे बढ़ाने में लगे हैं। अब हरियाणा के भाजपा नेता सूरज पाल ने भंसाली और दीपिक का सिर लाने वाले को 10 करोड़ देने का ऐलान किया है। साथ ही सिर काटने वाले को कानूनी सहारा और उसके परिवार का ध्यान रखने की भी बात कही।
हरियाणा में भाजपा के प्रमुख मीडिया संयोजक सूरज पाल अम्मू ने कहा है दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर धड़ से अलग करने वालों को वो 10 करोड़ का ईनाम देंगे। फिल्म का विरोध करते-करते हरियाणा बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अमु अपनी सीमाएं ही लांघ गए। उन्होंने एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म के खिलाफ एक्शन की मांग की, वहीं रणवीर सिंह की टांगे तोड़ने तक की धमकी दे डाली। सूरज पाल ने रणवीर सिंह के लिए कहा, ‘अगर तूने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़कर तेरे हाथ में दे देंगे।’ हरियाणा भाजपा के प्रभारी अनिल जैन ने अम्मू के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अम्मू ऐसी बात कह भी कैसे सकते हैं। यह भाजपा का स्टैंड नहीं है।