करनाल। फिल्मी दुनिया में चमके करनाल के छोरे अमितोष नागपाल की फिल्म पंचलैट ने धमाकेदार एंट्री की है। तमाम पूर्वानुमान झूठलाते हुए इस फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। पहले दिन इस फिल्म का महज एक शो सुबह 10 बजे दिखाया गया, लेकिन लोगों की डिमांड को देखते हुए मूवी टाइम ने इस फिल्म के शो की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी है। अब दिन में सुबह 10 बजे और दोपहर 12 बजे यह फिल्म दिखाई जाएगी। पहले दिन फिल्म देखने आए दर्शकों व विद्यार्थियों के लिए कहानीकार फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा लिखित कहानी को रुपहले पर्दे उतरते हुए देखना सुखद अनुभव रहा। युवाओं ने कहा कि वह एक्शन या थ्रिलर मूवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद यह अहसास हुआ है कि सिनेमा का चलन अभी तक उनसे दूर रखा गया है। दस्तक कला मंच के अध्यक्ष केके मलिक ने कहा कि यह फिल्म उस समय की याद दिलाती है,
जब अच्छी कहानी को आधार में रखकर सिनेमा गढ़ा जाता था। कॉमेडी के नाम पर फुहड़ता नहीं थी। किरदारों में मासूमियत थी। अब आधुनिक सिनेमा में यह खत्म हो गया। लेकिन इस फिल्म ने उम्मीद बंधाई है कि अच्छी कहानी पर बनने वाली फिल्म इस दौर में भी बिकती है। अमितोष के पिता मोहिंदर नाथ नागपाल व मां आशा नागपाल ने दर्शकों के साथ फिल्म देखी। दूसरी ओर शनिवार की सुबह का पहला शो अभी से हाउस फुल हो चुका है। रविवार को भी हाउस फुल रहने की पूरी उम्मीद है।