सी एम कैम्प ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी JBT महिला टीचर्स को घसीट घसीट कर महिला पुलिस कर्मचारी बसों में बिठाते हुए – सुबह से अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में JBT टीचर्स बैठे थे धरने पर ,प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की JBT टीचर्स ने नारेबाजी !
सी एम सिटी करनाल में जे बी टी टीचरों ने अपनी नोकरी बचाने के लिए किया धरना प्रदर्शन ,मुख्य मंत्री कैम्प कार्यलय का किया घेराव ,पुलिस को दी गिरफ्तारियां पुलिस ने जेबीटी टीचरों को किया जबरदस्ती गिरफ्तार ,खट्टर सरकार के खिलाफ भी जमकर की नारेबाजी ,देखें लाईव वीडियो – शिक्षा विभाग द्वारा कल संयुक्त मेरिट सूचि से बाहर हुए नव नियुक्त जे बी टी टीचरों को सोमवार से हटाने के मोखिक आदेश जारी होते ही जेबीटी टीचरों में आक्रोश फ़ैल गया है
राजकीय जेबीटी संघर्ष समिति के बेनर तले आज प्रदेश भर से पहुँचे सैंकड़ो टीचरों ने सी एम सिटी में मुख्य मंत्री कैम्प कार्यलय के बाहर अपनी नोकरी बचाने के लिए धरना प्रदर्शन किया ,पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे ताकि टीचर कोई भी कानून हाथ में न ले सके ,वही पुलिस व प्रशाशन द्वारा टीचरों को कई बार कहाँ गया की यहाँ धरना आप नहीं दे सकते लेकिन टीचर्स वही धरने पर अड़े रहे तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए बसों का इंतजाम किया इसी दौरान महिला टीचर सडकों पर लेट गई पुलिस ने टीचरों को जबरदस्ती बसों में डालना शुरू कर दिया ,सैंकड़ो टीचरों ने पुलिस प्रशासन व् सरकार के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से उनको उनकी नोकरी से बाहर न निकालने की गुहार लगाई !