करनाल में हुई योग शिविर की शुरुआत ,सेक्टर 12 में 11 से 21 जून तक चलेंगा यह योग शिविर ,आज पहले दिन प्रदेश सरकार में खाद्य एंव आपूर्ति राज्य मंत्री व इंद्री से विधायक कर्ण देव कंबोज ने की योग शिविर की शुरुयात – 21 जून को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के मोके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी करेंगे इंद्री व करनाल में चल रहे योग शिविर में शिरकत
करनाल के फव्वारा पार्क सेक्टर 12 में लगाए गए योग महाकुंभ की शुरूआत आज रविवार को राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज ने दीप प्रज्जवलित करके की ! सुबह पांच बजे राज्य मंत्री पार्क में पहुंचे और मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर की शुरूआत की ! पहले दिन बरसात के बीच भी सैकड़ों साधकों ने एक साथ बैठकर योग क्रियाओं का अभ्यास किया ! खास बात यह रही कि राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज ने भी दो घंटे तक योग प्राणायाम किया ! वही अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने कहा कि मनुष्य सुख चाहता है ! सभी साधनों और संसाधनों का लाभ लेने के लिए शरीर स्वस्थ रहना चाहिए, निरोगी काया वाला व्यक्ति सबसे सुखी माना जाता है !
योग से इंद्रियों पर नियंत्रण होता है, उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन योग प्राणायाम करते हैं ! योग हमें जोडऩे का काम करता है, इससे सोच में सकारात्मक बदलाव आता है ! उन्होंने दिनेश गुलाटी और उनकी टीम की योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना की ! इससे पहले मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी और उनकी टीम ने ऊँ के जाप के साथ योग सत्र शुरू किया, सबसे पहले सूक्ष्म व्यायाम करवाए गए ! इसके बाद योग क्रियाओं, प्राणायाम व आसनों का अभ्यास करवाया, योग शिक्षकों ने साधकों के बीच जाकर योग क्रियाओं की बारीकियां समझाई !