आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में गायन व नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने दिवस को धूमधाम से मनाया। जोश और उत्साह से भरे विद्यार्थियों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। देशभक्ति के गीत गाए गए। समारोह स्कूल के प्रबंधक रघुबिंदर सिंह विर्क की देखरेख में हुआ। रघुबिंदर सिंह विर्क ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, वे ऐसे बीज के समान हैं जिन्हें दिया गया पोषण उनके विकास और गुणवत्ता निर्धारित करेगा।
यही कारण है कि इस दिन बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, संस्कार, उनकी सेहत, मानसिक और शारीरिक विकास हेतु जरूरी विषयों पर विचार विमर्श किया जाता है। बच्चों ने अपना हूनर दिखाते हुए राष्ट्रीय एकता, भाईचारे व सदभावना का संदेश दिया। इस अवसर पर निदेशक, प्रिंसिपल, अध्यापक सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।